जानिए मच्छर के काटने से खुजली होने के पीछे की कहानी, क्या कहता है साइंस


2024/04/28 23:03:51 IST

गर्मी के मौसम में

    गर्मी के मौसम की शुरुआत होते ही देश में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है.

Credit: Google

मच्छरों के प्रजनन का समय

    बता दें, कि यह मौसम मच्छरों के प्रजनन का होता है, इसलिए आपको चारों तरफ मच्छर ही दिखाई देते हैं.

Credit: Google

मच्छरों के काटने पर

    रात में सोते समय मच्छरों के काटने के बाद जो स्किन पर खुलजी होती है उससे व्यक्ति की परेशानी बढ़ जाती है.

Credit: Google

खुजली क्यों होती है?

    लेकिन क्या आपको पता है स्किन पर ये खुजली क्यों होती है? नहीं जानते तो जान लें.

Credit: Google

साइंस के अनुसार

    साइंस के अनुसार जब मच्छर अपनी सूंड को व्यक्ति की स्किन में चुभोता है और खून चूसता है.

Credit: Google

मच्छर की सूंड में से निकली लार

    तो इस दौरान मच्छर की सूंड में से निकल कर उसकी लार व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है.

Credit: Google

इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है

    जैसे ही ये लार व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करती है तो उसका इम्यून सिस्टम एक्टिव हो जाता है और इसके खिलाफ प्रतिक्रिया करने लगता है.

Credit: Google

इस वजह से होती है खुजली

    इस वजह से मच्छर काटने वाली जगह पर आपको जोरों से खुजली होने के साथ सूजन हो जाती है.

Credit: Google

View More Web Stories