हिल स्टेशन पर शॉपिंग से पहले जान लें ये स्मार्ट टिप्स, वरना हो सकता है पछतावा!
लोकल मार्केट की करें रिसर्च
हर हिल स्टेशन की अपनी खासियत होती है – जैसे कसौली की ऊनी शॉल्स या मनाली की हैंडमेड ज्वेलरी. शॉपिंग से पहले लोकल प्रोडक्ट्स की जानकारी जरूर लें
Credit: Pinterestमोलभाव करना न भूलें
हिल स्टेशन के दुकानदार पर्यटकों से अधिक दाम मांग सकते हैं. आत्मविश्वास से मोलभाव करें और कीमत पर बातचीत करें.
Credit: Pinterestनकद रखें पास में
हर दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प नहीं होता, इसलिए कैश रखना फायदेमंद रहता है, खासकर लोकल स्ट्रीट वेंडर्स के लिए. पहले घूम लें, फिर खरीदें
Credit: Pinterestपहले घूम लें, फिर खरीदें
जल्दबाजी में कुछ भी खरीदने से बचें. पहले पूरे मार्केट को एक्सप्लोर करें और फिर सही दुकान से ही खरीदारी करें.
Credit: Pinterestसीमित बजट तय करें
अनावश्यक चीजों पर पैसा खर्च न हो, इसके लिए पहले से शॉपिंग बजट तय करें और उसी के अनुसार खरीदारी करें
Credit: Pinterestमौसम के अनुसार खरीदें
हिल स्टेशन पर ऊनी कपड़े, जैकेट, स्कार्फ आदि जरूर मिलते हैं – लेकिन जरूरत के मुताबिक ही खरीदें, ताकि बेकार न जाए
Credit: Pinterestट्रेंड पर नहीं, क्वालिटी पर दें ध्यान
सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि टिकाऊ और उपयोगी चीजें ही चुनें, क्योंकि लोकल हस्तशिल्प आपकी स्टाइल को भी बढ़ाएंगे और यादगार भी रहेंगे.
Credit: Pinterest View More Web Stories