जानें खाना खाते समय पानी पीना सही या नहीं


2024/02/14 12:08:19 IST

सेहतमंद

    सेहतमंद रहने के लिए भरपूर पानी पीना बेहद जरूरी होता है

Credit: freepik

2-3 लीटर

    हर इंसान को रोजाना 2-3 लीटर तक पानी पीने की सलाह दी जाती है.

Credit: freepik

बीमारियां

    आयुर्वेद में 100 से अधिक ऐसी बीमारियों का जिक्र है, जो खाने के तुरंत बाद पानी पीने से हो सकती हैं.

Credit: freepik

एक घंटा

    आयुर्वेद में खाना खाने के कम से कम एक घंटा पहले ही पानी पीने की सलाह दी जाती है.

Credit: freepik

दो घंटे

    खाने के बाद करीब एक या दो घंटे तक पानी न पीने की सलाह दी जाती है.

Credit: freepik

पाचन शक्ति

    खाना खाते वक्त पानी पीने से पाचन शक्ति कमजोर हो जाती है और मोटापा बढ़ने लगता है.

Credit: freepik

स्वास्थ शरीर

    स्वास्थ शरीर के रास्ते हमारे पेट से होकर जाते हैं अगर हमारा पेट ही ठीक नहीं होगा तो शरीर का स्वस्थ रहना असंभव है.

Credit: freepik

View More Web Stories