कोरियन ग्लो चाहिए तो अपनाएं ये टिप्स


2025/08/07 15:50:23 IST

कोरियन ब्यूटी का राज

    कोरियन ब्यूटी का राज सिर्फ प्रोडक्ट्स नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल और सही स्किन केयर है.

Credit: Pinterest

हाइड्रेटेड रहें

    कोरियन लोग दिनभर खूब पानी पीते हैं ताकि स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनी रहे.

Credit: Pinterest

डबल क्लींजिंग

    चेहरे को पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर और फिर वॉटर-बेस्ड क्लींजर से दो बार साफ करते हैं.

Credit: Pinterest

टोनर और सीरम

    स्किन को टोन और हाइड्रेट करने के लिए हल्का टोनर और हयालूरोनिक एसिड वाला सीरम लगाते हैं.

Credit: Pinterest

एसेंस का इस्तेमाल

    एसेंस स्किन को भीतर से मॉइश्चराइज करता है और ग्लो लाने में मदद करता है.

Credit: Pinterest

ग्रीन टी और विटामिन सी

    डाइट में एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चीजें शामिल करते हैं, जैसे ग्रीन टी और विटामिन सी.

Credit: Pinterest

रोजाना सनस्क्रीन लगाएं

    सनस्क्रीन से स्किन यूवी रेज और टैनिंग से बचती है, जिससे त्वचा जवां रहती है.

Credit: Pinterest

View More Web Stories