Loban Dhoop : घरों में लोबान का ऐसे करें उपयोग, ये होता है लाभ


2023/07/27 16:22:53 IST

लोबान

    हिन्दू धर्म में पूजा-पाठ का बहुत महत्व है. इस दौरान में लोबान जलाना अच्छा माना जाता है.

फायदे

    लोबान या उससे बनी धूप जलाने के घर का माहौल बहुत मनमोहक हो जाता है. साथ ही जीवन पर भी इसका असर होता है.

आर्थिक स्थिति

    पैसे की समस्या है तो मट्टी के बर्तन में कंडा जलाकर उसमें जावित्रि और लोबान डाल दें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

तरक्की

    गुरुवार और रविवार को गोबर के कंडे पर लोबान, देस घी और गुड़ के साथ जलाने से तरक्की मिलती है.

नकारात्मक ऊर्जा

    घर में रोज लोबान जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. शनिवार को इससे हवन करना अच्छा होता है.

पॉजिटिव एनर्जी

    घर में लोबान की धूप जलाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है. घर में देवी-देवताओं का वास होता है.

डिप्रेशन

    लोबान जलाना डिप्रेशन में काम करता है, मानसिक बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए यह सहायक होता है.

सांस

    कुछ लोगों को सांस फूलने की समस्या होती है. इसके लिए उपले पर लोबान रख कर जलाएं इससे राहत मिलेगी.

दाद

    शरीर में दाद की समस्या होने पर उस जगह पर लोबान पीस कर लगाने से काफी फायदा मिलता है.

View More Web Stories