बीपी लो होने पर घबराएं नहीं, अपनाएं ये घरेलू इलाज


2025/05/21 16:35:08 IST

नमक का सेवन बढ़ाएं

    बीपी लो होने पर थोड़ा सा नमक पानी में मिलाकर पी सकते हैं. इससे ब्लड प्रेशर जल्दी सामान्य होता है.

Credit: Freepik

काली नमक और नींबू का शरबत

    आधा नींबू, थोड़ा काला नमक और चीनी मिलाकर शरबत बनाएं. यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने में मदद करता है.

Credit: Freepik

कॉफी या चाय का सेवन करें

    कैफीन युक्त पेय जैसे कॉफी या चाय ब्लड प्रेशर को अस्थायी रूप से बढ़ाने में सहायक होते हैं.

Credit: Freepik

बादाम और दूध

    4-5 बादाम रातभर भिगोकर सुबह दूध के साथ पीसकर पिएं. यह शरीर को ऊर्जा देता है और बीपी नियंत्रित रखता है.

Credit: Freepik

तुलसी और शहद

    5 तुलसी की पत्तियां और एक चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह सेवन करें. यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है.

Credit: Freepik

अंगूर या अनार का जूस

    ये फल शरीर में खून की मात्रा बढ़ाते हैं और बीपी लो की समस्या में राहत देते हैं.

Credit: Freepik

पर्याप्त पानी पिएं

    शरीर में पानी की कमी भी बीपी लो का कारण बन सकती है. दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं.

Credit: Freepik

View More Web Stories