बीपी लो होने पर घबराएं नहीं, अपनाएं ये घरेलू इलाज
नमक का सेवन बढ़ाएं
बीपी लो होने पर थोड़ा सा नमक पानी में मिलाकर पी सकते हैं. इससे ब्लड प्रेशर जल्दी सामान्य होता है.
Credit: Freepikकाली नमक और नींबू का शरबत
आधा नींबू, थोड़ा काला नमक और चीनी मिलाकर शरबत बनाएं. यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस करने में मदद करता है.
Credit: Freepikकॉफी या चाय का सेवन करें
कैफीन युक्त पेय जैसे कॉफी या चाय ब्लड प्रेशर को अस्थायी रूप से बढ़ाने में सहायक होते हैं.
Credit: Freepikबादाम और दूध
4-5 बादाम रातभर भिगोकर सुबह दूध के साथ पीसकर पिएं. यह शरीर को ऊर्जा देता है और बीपी नियंत्रित रखता है.
Credit: Freepikतुलसी और शहद
5 तुलसी की पत्तियां और एक चम्मच शहद मिलाकर रोज सुबह सेवन करें. यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है.
Credit: Freepikअंगूर या अनार का जूस
ये फल शरीर में खून की मात्रा बढ़ाते हैं और बीपी लो की समस्या में राहत देते हैं.
Credit: Freepikपर्याप्त पानी पिएं
शरीर में पानी की कमी भी बीपी लो का कारण बन सकती है. दिनभर में 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं.
Credit: Freepik View More Web Stories