भाई के लिए खुद बनाएं खास राखी, ट्राई करें ये DIY स्टाइल
सिल्क थ्रेड राखी
रंग-बिरंगे सिल्क धागों से आप बेहद आकर्षक और सॉफ्ट टच वाली राखी बना सकती हैं. इसमें थोड़ी सी मोतियों की सजावट इसे और भी खूबसूरत बना देती है.
Credit: Pinterestइको-फ्रेंडली राखी
पुराने कपड़ों, सूती धागों और पेपर से तैयार की गई राखी न केवल सुंदर दिखती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर विकल्प है.
Credit: Pinterestनाम वाली कस्टम राखी
भाई के नाम या शुरुआती अक्षर से बनाई गई राखी उसे स्पेशल फील कराती है. इसमें आप बीड्स, चार्म्स और अल्फाबेट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Credit: Pinterestक्रोशिया राखी
अगर आपको सिलाई-बुनाई आती है, तो क्रोशिया से बनी राखी एक यूनिक और लविंग ऑप्शन है जो हर किसी को पसंद आएगी.
Credit: Pinterestएंटीक कुंदन राखी
थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ कुंदन स्टोन और डोरी से बनाई गई राखी पारंपरिक लुक देती है, जो त्योहार की भव्यता को बढ़ाती है.
Credit: Pinterest पर्सनल टच से जुड़ी राखी
राखी में अपनी और भाई की बचपन की फोटो जोड़कर आप इसे इमोशनल और यादगार बना सकती हैं.
Credit: Pinterestआसान और टाइम-सेविंग DIY
ये सभी डिज़ाइंस 15-30 मिनट में घर पर तैयार की जा सकती हैं, जिनमें ज्यादा खर्च भी नहीं आता.
Credit: Pinterest View More Web Stories