गर्मियों में पाएं ठंडक! घर पर बनाएं मलाईदार मैंगो आइसक्रीम, वो भी बिना मशीन के
आवश्यक सामग्री
पके हुए मीठे आम, कंडेंस्ड मिल्क, फ्रेश क्रीम और थोड़ा सा दूध – स्वाद के अनुसार
Credit: Pinterestआम की प्यूरी तैयार करें
आम को छीलकर टुकड़ों में काटें और मिक्सर में पीसकर स्मूद प्यूरी बना लें
Credit: Pinterestमिश्रण बनाएं
एक बाउल में आम की प्यूरी, कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम को अच्छे से मिलाएं. चाहें तो दूध से गाढ़ापन एडजस्ट करें
Credit: Pinterestफेंटें और जमाएं
मिक्स को 5-7 मिनट तक फेंटें और एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रीजर में रखें
Credit: Pinterest6-8 घंटे तक जमाएं
कम से कम 6-8 घंटे तक फ्रीजर में रखें ताकि आइसक्रीम पूरी तरह जम जाए
Credit: Pinterestसर्व करने से पहले
सर्व करने से 5 मिनट पहले आइसक्रीम को बाहर निकालें, जिससे स्कूपिंग आसान हो
Credit: Pinterestसजाएं और खाएं
ऊपर से कटे आम या ड्राई फ्रूट्स डालकर ठंडी-ठंडी आइसक्रीम का मजा लें
Credit: Pinterest View More Web Stories