घर पर बनाएं हलवाई जैसी दानेदार मिल्क केक, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
दूध का सही चुनाव करें
फुल क्रीम या देसी गाय का दूध लें, जिससे मिल्क केक का स्वाद और बनावट दोनों बेहतरीन बने.
Credit: Pinterestधीमी आंच पर पकाएं
मिल्क केक को धीमी आंच पर लंबे समय तक पकाना जरूरी है ताकि उसका टेक्सचर दानेदार हो.
Credit: Pinterestलगातार चलाते रहें
दूध फटने से बचाने और समान रूप से गाढ़ा करने के लिए मिश्रण को लगातार चलाएं.
Credit: Pinterestसही समय पर नींबू या एलुम डालें
थोड़ी मात्रा में नींबू का रस या फिटकरी डालने से दूध में दानेदारपना आता है.
Credit: Pinterestशक्कर और घी का संतुलन रखें
शक्कर और देसी घी की मात्रा संतुलित हो, तभी मिठास और नमी एक साथ बनी रहेगी.
Credit: Pinterest सही समय पर जमाएं
मिश्रण जब थोड़ा ठंडा हो जाए तब उसे ट्रे में जमाएं, इससे परतें सही बनती हैं.
Credit: Pinterestकटिंग से पहले पूरी तरह ठंडा करें
ट्रे को 4–5 घंटे सेट होने दें, फिर ही टुकड़ों में काटें ताकि मिल्क केक टूटे नहीं
Credit: Pinterest View More Web Stories