घर पर बनाएं हलवाई जैसी दानेदार मिल्क केक, बस अपनाएं ये आसान टिप्स


2025/07/29 21:07:04 IST

दूध का सही चुनाव करें

    फुल क्रीम या देसी गाय का दूध लें, जिससे मिल्क केक का स्वाद और बनावट दोनों बेहतरीन बने.

Credit: Pinterest

धीमी आंच पर पकाएं

    मिल्क केक को धीमी आंच पर लंबे समय तक पकाना जरूरी है ताकि उसका टेक्सचर दानेदार हो.

Credit: Pinterest

लगातार चलाते रहें

    दूध फटने से बचाने और समान रूप से गाढ़ा करने के लिए मिश्रण को लगातार चलाएं.

Credit: Pinterest

सही समय पर नींबू या एलुम डालें

    थोड़ी मात्रा में नींबू का रस या फिटकरी डालने से दूध में दानेदारपना आता है.

Credit: Pinterest

शक्कर और घी का संतुलन रखें

    शक्कर और देसी घी की मात्रा संतुलित हो, तभी मिठास और नमी एक साथ बनी रहेगी.

Credit: Pinterest

सही समय पर जमाएं

    मिश्रण जब थोड़ा ठंडा हो जाए तब उसे ट्रे में जमाएं, इससे परतें सही बनती हैं.

Credit: Pinterest

कटिंग से पहले पूरी तरह ठंडा करें

    ट्रे को 4–5 घंटे सेट होने दें, फिर ही टुकड़ों में काटें ताकि मिल्क केक टूटे नहीं

Credit: Pinterest

View More Web Stories