नाश्ते में बनाएं हेल्दी मूंग दाल ढोकला, स्वाद में भी जबरदस्त


2025/05/16 20:42:21 IST

सबसे पहले सामग्री तैयार करें

    भीगी हुई मूंग दाल, अदरक, हरी मिर्च, नमक और थोडा नींबू लें

Credit: Pinterest

फिर दाल पीसें

    इसके बाद भीगी मूंग दाल को बारीक पीसकर मुलायम घोल तैयार करें

Credit: Pinterest

घोल में मसाले डालें

    घोल में नमक, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाएं, स्वाद अनुसार

Credit: Pinterest

स्टीमर तैयार करें

    ढोकला पकाने के लिए पानी उबालें और स्टीमर सेट करें

Credit: Pinterest

घोल डालें और पकाएं

    स्टीमर में घोल डालकर 15-20 मिनट तक पकाएं जब तक ढोकला फूल कर पक ना जाए

Credit: Pinterest

तड़का लगाएं

    सरसों के दाने, हरी मिर्च और करी पत्ते का तड़का डालकर स्वाद बढ़ाएं

Credit: Pinterest

आखिर में सर्व करें

    ढोकला को हरी चटनी या मीठी चटनी के साथ गरमागरम परोसें.

Credit: Pinterest

View More Web Stories