घर पर ही बनाएं होटल जैसा टोमैटो सूप
सामग्री
टमाटर, प्याज, लहसुन, मक्खन, काली मिर्च , और नमक जैसी बुनियादी चीजें इकट्ठा करें.
Credit: pexelsटमाटर को उबालें
टमाटर को धोकर उबालें और उनका छिलका निकाल लें. उबले टमाटर का स्वाद अधिक अच्छा होता है.
Credit: pexelsपेस्ट तैयार करें
उबले टमाटर, प्याज और लहसुन को मिक्सी में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें.
Credit: pexelsसूप बेस तैयार करें
एक पैन में मक्खन गरम करें. इसमें तैयार पेस्ट डालें और हल्की आंच पर भूनें.
Credit: pexelsमसाले मिलाएं
सूप में काली मिर्च, नमक और थोड़ा-सा चीनी मिलाएं. यह सूप को बैलेंस्ड स्वाद देगा.
Credit: pexelsपानी मिलाएं
मसाले अच्छे से मिक्स होने के बाद इसमें आवश्यकतानुसार पानी डालें और 5-7 मिनट तक पकाएं.
Credit: pexelsसूप को छानें
सूप को बारीक छलनी से छान लें. यह सूप को रेस्ट्रॉन्ट जैसा स्मूद टेक्सचर देगा.
Credit: pexelsगार्निश करें
सूप को सर्विंग बाउल में डालें. ऊपर से क्रीम या धनिया पत्ती से सजाएं और गरमागरम परोसें.
Credit: pexels View More Web Stories