नवरात्रि व्रत के लिए घर पर बनाएं मखाने की खीर, जानें पूरी रेसिपी
मखाने की खीर बनाने के लिए सामग्री
मखाने की खीर बनाने के लिए मखाने, दूध, चीनी, घी और इलायची जैसी साधारण सामग्री की आवश्यकता होती है.
Credit: Pixabayमखाने को भूनना
सबसे पहले मखानों को थोड़े से घी में हल्का सा भून लें, ताकि उनका स्वाद बढ़ सके
Credit: Pixabayदूध उबालना
अब एक पैन में दूध डालकर उबालने के लिए रखें और उसे थोड़ा गाढ़ा होने तक पकने दें
Credit: Pixabayचीनी और मखाने डालना
दूध में उबाल आने के बाद उसमें भुने हुए मखाने और चीनी डालकर अच्छे से मिला लें
Credit: Pixabayइलायची और ड्राई फ्रूट्स
खीर में स्वाद बढ़ाने के लिए इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स (जैसे बादाम, पिस्ता) डालें
Credit: Pixabayखीर को पकाना
अब खीर को धीमी आंच पर और 10-15 मिनट तक पकने दें, ताकि सभी स्वाद अच्छे से मिक्स हो जाएं
Credit: Pixabayगाढ़ी खीर और परोसे
खीर को तब तक पकाएं जब तक वो गाढ़ी ना हो जाए, फिर गैस बंद कर दें. खीर को सर्व करने से पहले थोड़ा ठंडा होने दें.
Credit: Pixabay View More Web Stories