इस रक्षाबंधन घर पर ही बनाएं मार्केट क्वालिटी घेवर
बारीक मैदा लें
सिर्फ छना हुआ और बारीक मैदा इस्तेमाल करें ताकि घोल स्मूद बने.
Credit: Pinterestसही घोल की कंसिस्टेंसी
घोल पतला लेकिन बहने लायक होना चाहिए, जैसे लस्सी.
Credit: Pinterestघी का तापमान जांचें
घी मध्यम गर्म रखें, न ज्यादा तेज न ठंडा.
Credit: Pinterestऊंचाई से घोल डालें
घोल को पतली धार में ऊंचाई से डालने से जालीदार टेक्सचर बनेगा.
Credit: Pinterestबीच में छेद बनाएं
चम्मच से हल्का सा छेद बनाकर घेवर का आकार परफेक्ट करें.
Credit: Pinterestएक तार की चाशनी
चीनी की एक तार वाली चाशनी में घेवर तुरंत डुबोकर निकालें.
Credit: Pinterestड्राई फ्रूट्स और केसर से सजाएं
ऊपर से ड्राई फ्रूट्स, केसर और इलायची डालकर स्वाद बढ़ाएं.
Credit: Pinterest View More Web Stories