बिना खर्चे के नया जैसा फर्नीचर! घर में मौजूद चीजों से बनाएं ये सुपर क्लीनर
घरेलू नुस्खा जो दिखाए कमाल
बिना महंगे क्लीनर के आप घर में ही ऐसा घोल बना सकते हैं जो पुराने फर्नीचर की चमक लौटाएगा.
Credit: Pinterestसिर्फ 2 चीजें होंगी जरूरी
बेकिंग सोडा और विनेगर – ये दोनों चीजें मिलकर गंदगी, धूल और चिकनाई को आसानी से साफ कर देती हैं.
Credit: Pinterestबनाने का आसान तरीका
एक बाउल में 1 कप विनेगर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. चाहें तो 4-5 बूंदें नींबू की भी डाल सकते हैं.
Credit: Pinterestकैसे करें इस्तेमाल
एक साफ कपड़े को घोल में डुबोकर हल्के हाथों से फर्नीचर पर रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.
Credit: Pinterest चमक लौटेगी मिनटों में
ये घोल लकड़ी के फर्नीचर से लेकर लैमिनेटेड सतहों तक पर जादू की तरह काम करता है
Credit: Pinterestसेफ और इको-फ्रेंडली
कोई केमिकल नहीं, कोई साइड इफेक्ट नहीं – ये घोल बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है.
Credit: Pinterestहर हफ्ते करें इस्तेमाल
हफ्ते में एक बार इस घोल से सफाई करने से फर्नीचर लंबे समय तक नया बना रहेगा.
Credit: Pinterest View More Web Stories