बिना खर्चे के नया जैसा फर्नीचर! घर में मौजूद चीजों से बनाएं ये सुपर क्लीनर


2025/07/24 19:51:57 IST

घरेलू नुस्खा जो दिखाए कमाल

    बिना महंगे क्लीनर के आप घर में ही ऐसा घोल बना सकते हैं जो पुराने फर्नीचर की चमक लौटाएगा.

Credit: Pinterest

सिर्फ 2 चीजें होंगी जरूरी

    बेकिंग सोडा और विनेगर – ये दोनों चीजें मिलकर गंदगी, धूल और चिकनाई को आसानी से साफ कर देती हैं.

Credit: Pinterest

बनाने का आसान तरीका

    एक बाउल में 1 कप विनेगर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. चाहें तो 4-5 बूंदें नींबू की भी डाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

कैसे करें इस्तेमाल

    एक साफ कपड़े को घोल में डुबोकर हल्के हाथों से फर्नीचर पर रगड़ें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ दें.

Credit: Pinterest

चमक लौटेगी मिनटों में

    ये घोल लकड़ी के फर्नीचर से लेकर लैमिनेटेड सतहों तक पर जादू की तरह काम करता है

Credit: Pinterest

सेफ और इको-फ्रेंडली

    कोई केमिकल नहीं, कोई साइड इफेक्ट नहीं – ये घोल बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है.

Credit: Pinterest

हर हफ्ते करें इस्तेमाल

    हफ्ते में एक बार इस घोल से सफाई करने से फर्नीचर लंबे समय तक नया बना रहेगा.

Credit: Pinterest

View More Web Stories