स्वाद में बेमिसाल, घर पर बनाएं परफेक्ट मूंग दाल हलवा जानिए तरीका
सामग्री का चुनाव
सबसे पहले, मूंग दाल (पीली) को अच्छे से धोकर रातभर भिगो लें ताकि वो मुलायम हो जाए. इसके बाद, घी, चीनी, और ड्राई फ्रूट्स तैयार रखें
Credit: Pinterestदाल को भूनना
एक कढ़ाई में घी गर्म करें, फिर उसमें भीगी हुई मूंग दाल डालें और उसे हल्का सुनहरा होने तक भूनें. ये कदम हलवे की खास खुशबू और स्वाद देता है.
Credit: Pinterestदूध का इस्तेमाल
अब इसमें दूध डालें और दाल को अच्छे से पकने दें. दूध डालने से हलवा गाढ़ा और मलाईदार बनता है
Credit: Pinterestचीनी और स्वाद
जब दाल अच्छी तरह से पक जाए, तब चीनी डालें और उसे अच्छे से घुलने तक पकाएं. इससे हलवे में मिठास आ जाएगी.
Credit: Pinterestघी और ड्राई फ्रूट्स
हलवे में घी डालकर उसे थोड़ा और भूनें. इसके बाद, सूखे मेवे जैसे काजू, बादाम, पिस्ता डालकर स्वाद बढ़ाएं.
Credit: Pinterestपरोसने का तरीका
जब हलवा गाढ़ा हो जाए और घी ऊपर आने लगे, तब उसे निकालकर गर्म-गर्म परोसें. ये आपके हलवे को एकदम परफेक्ट बनाएगा.
Credit: Pinterest View More Web Stories