ब्रेड से बच्चों के लिए बनाएं ये टेस्टी स्नैक्स, टिफिन भी खाली और दिल भी खुश!
ब्रेड पिज़्जा टोस्ट
ब्रेड के स्लाइस पर वेजिटेबल, चीज़ और सॉस डालकर माइक्रोवेव या तवे पर टोस्ट करें। बच्चों को ये इंस्टेंट पिज़्जा बहुत पसंद आता है.
Credit: Pinterest ब्रेड रोल
ब्रेड को बेलकर उसमें आलू या पनीर की स्टफिंग भरें और डीप फ्राई करें. कुरकुरा स्वाद बच्चों के मुंह में पानी ला देगा.
Credit: Pinterestचॉकलेट ब्रेड सैंडविच
ब्रेड पर चॉकलेट स्प्रेड लगाकर ग्रिल करें. मीठा खाने वाले बच्चों के लिए परफेक्ट ट्रीट.
Credit: Pinterest ब्रेड पोहा
बासी ब्रेड को छोटे टुकड़ों में काटकर हल्के मसालों के साथ फ्राई करें. झटपट बनता है और हेल्दी भी है.
Credit: Pinterestबनाना ब्रेड स्नैक
ब्रेड पर पीनट बटर और केला स्लाइस लगाएं. पोषण से भरपूर और बच्चों को बहुत पसंद आता है.
Credit: Pinterest ब्रेड चीज़ बॉल्स
ब्रेड में चीज़ भरकर बॉल्स बनाएं और फ्राई करें. ये कुरकुरी डिश टिफिन के लिए एकदम बेस्ट है.
Credit: Pinterest ब्रेड उत्तपम
ब्रेड, दही और सब्जियों से बना ये मिनी उत्तपम, नाश्ते या टिफिन दोनों के लिए बढ़िया ऑप्शन है
Credit: Pinterest View More Web Stories