सर्दियो मे इन गलतियों से फट सकता है गीजर, ध्यान रखें ये जरूरी बातें
नहाते समय ऑन न करें
नहाने से पहले गीजर ऑन करके पानी गर्म करें, फिर बंद करके नहाएं. इससे वोल्टेज फ्लक्चुएशन से करंट लगने का खतरा टलता है.
Credit: social mediaखराब वायरिंग और अर्थिंग
ढीली वायरिंग या खराब अर्थिंग से करंट लगने का खतरा होता है, इसलिए कनेक्शन चेक कराएं.
Credit: social mediaसही तापमान पर सेट करें
पानी को बहुत ज्यादा गर्म न करें (आइडियल 45-50°C), ज़्यादा तापमान से ओवरहीटिंग का खतरा रहता है.
Credit: social mediaपानी का लीकेज
गीजर या पाइप से पानी की हल्की लीकेज भी शॉर्ट सर्किट कर सकती है, इसे तुरंत ठीक कराएं.
Credit: social mediaपुराने गीजर से बचें
2 साल से ज्यादा पुराने गीजर की सर्विस कराएं या बदल दें, क्योंकि हीटिंग कॉइल पर जमा परत ज्यादा गर्म होकर ब्लास्ट कर सकती है.
Credit: social mediaनियमित सर्विसिंग
हर साल किसी टेक्नीशियन से गीजर की सर्विस जरूर करवाएं.
Credit: social media View More Web Stories