इस दिन होती है दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों की मौत, जानें रहस्य
ब्रिटेन ने किया खुलाया
आफ्टर लाइफ सर्विसेस साइट 'बियॉन्ड' स्टडी में पाया कि मरने वाले लोगों में सबसे कॉमन दिन जो है वह 6 जनवरी है.
मृत्यु का दिन
स्टडी के मुताबिक क्रिसमस के बाद का समय मृत्यु के लिहाज से खतरनाक बताया
साल 2005
ब्रिटेन में साल 2005 के बाद से हर दिन 1387 लोगों की जानें गई 6 जनवरी को मरने वालों की संख्या 1732 हो गई
सबसे खतरनाक दिन
ब्रिटेन की स्टडी में 30 दिसंबर से 9 जनवरी के बीच का समय सबसे खतरनाम बताया.
कारण
11 दिनों का यह अंतराल काफी रिस्की बताया गया है, क्योंकि इन दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर होता है. मौतें होने का कारण कड़ाके की ठंड, बीमारी, एक्सीडेंट आदि हो सकते हैं.
सबसे कम मौतें
ब्रिटेन स्टडी के मुताबिक बताया गया है कि सबसे कम मौतें 30 जुलाई के दिन में होती है. वहीं कुछ रिसर्च के अनुसार सर्दी के मुकाबले गर्मी में आधिक मौते होती हैं.
View More Web Stories