इन पांच जगहों पर भूल कर भी नहीं रखें तुलसी का पौधा
1. किचन
तुलसी का पौधा किचन में रखना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है. किचन अग्नि तत्व की जगह होती है, जहां तुलसी की पवित्रता प्रभावित हो जाती है. इससे खाने की बर्बादी, आर्थिक परेशानी और घर में कलह बढ़ सकती है.
2. बेडरूम
बेडरूम आराम और निजी स्थान होता है, यहां तुलसी रखना शुभ नहीं है. इससे नींद में खलल पड़ता है, मानसिक तनाव बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में गलतफहमियां आ सकती है. वास्तु विशेषज्ञ कहते हैं कि इससे धन का प्रवाह भी रुक जाता है.
3. अंधेरी जगह पर
तुलसी को हमेशा धूप और रोशनी वाली जगह पर रखना चाहिए. अंधेरी या बंद जगह पर रखने से पौधे की ऊर्जा कमजोर हो जाती है. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है और आर्थिक नुकसान या धन हानि हो सकती है.
4. टॉयलेट के पास
टॉयलेट या बाथरूम सबसे अशुद्ध स्थान माना जाता है. यहां तुलसी रखना बहुत अशुभ है क्योंकि पवित्र पौधे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इससे परिवार में स्वास्थ्य समस्या, कलह और नेगेटिव एनर्जी का वास बढ़ सकता है.
5. मुख्य द्वार के सामने
मुख्य द्वार सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार होता है. तुलसी को ठीक सामने रखने से ऊर्जा का फ्लो रुक जाता है और घर में नेगेटिविटी आती है. इससे धन का प्रभाव बाधित होता है, इसलिए इसे थोड़ा दूर या सही दिशा में रखें.
इस दिन लगाएं पौधा
तुलसी का पौधा केवल गुरुवार और शुक्रवार को लगाना ही शुभ माना जाता है. क्योंकि गुरुवार भगवान विष्णु को और शुक्रवार मां लक्ष्मी को प्रिय है, जिससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
View More Web Stories