कॉक्रोच ही नहीं चींटी का भी होता है दूध
गाय और बकरियां
क्या आपको पता है कि सिर्फ गाय और बकरियां ही नहीं, बल्कि कुछ कीटों के पास भी "दूध" होता है?
Credit: pixabayचौंकाने वाला खुलासा
हाल ही में वैज्ञानिकों ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है कि कुछ कीट जैसे कॉक्रोच और चींटी भी दूध का उत्पादन करते हैं.
Credit: pixabayमहत्वपूर्ण
ये दूध न केवल उनके जीवन चक्र के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह विज्ञान की दुनिया में एक नया और दिलचस्प मोड़ भी साबित हो रहा है.
Credit: pixabay 'दूध'
आइए जानते हैं कि ये 'दूध' किस प्रकार का होता है और इसका कीटों के जीवन में क्या महत्व है.
Credit: pixabayकॉक्रोच और चींटी
वैज्ञानिकों ने पाया कि कुछ कीटों, जैसे कॉक्रोच और चींटी, अपने बच्चे को पोषक तत्वों से भरपूर दूध प्रदान करते हैं.
Credit: pixabayकॉक्रोच का दूध
कॉक्रोच का दूध, जिसे "कॉक्रोच मिल्क क्रिस्टल" कहा जाता है, दरअसल एक क्रिस्टल जैसा पदार्थ होता है, जो बच्चे को ऊर्जा और पोषण देने का काम करता है.
Credit: pixabayअमीनो एसिड्स
ह दूध मुख्य रूप से अमीनो एसिड्स और अन्य पोषक तत्वों से बना होता है जो बच्चे की वृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं.
Credit: pixabayकोष्ठिका से बाहर
वहीं, चींटियां भी अपने बच्चों के लिए एक तरह का दूध उत्पादित करती हैं, जिसे वे अपनी कोष्ठिका से बाहर निकालकर अपने बच्चों को देती हैं
Credit: pixabay View More Web Stories