अब नहीं खराब होंगे ड्राई फ्रूट्स! जानिए स्टोर करने के आसान और स्मार्ट तरीके


2025/06/30 20:37:00 IST

एयरटाइट कंटेनर का करें इस्तेमाल

    ड्राई फ्रूट्स को नमी से बचाने के लिए हमेशा एयरटाइट डिब्बों में रखें. इससे इनकी ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है.

Credit: Pinterest

ठंडी और सूखी जगह में रखें

    ड्राई फ्रूट्स को धूप और गर्मी से दूर किसी ठंडी व सूखी जगह पर रखें ताकि वे जल्दी खराब न हों.

Credit: Pinterest

रेफ्रिजरेटर में स्टोर करना बेहतर विकल्प

    विशेषकर गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स को फ्रिज में रखने से उनमें फफूंदी या बदबू नहीं आती.

Credit: Pinterest

अलग-अलग ड्राई फ्रूट्स को अलग रखें

    बादाम, काजू, अखरोट आदि को एकसाथ ना रखें क्योंकि हर मेवे की शेल्फ लाइफ अलग होती है.

Credit: Pinterest

फ्रीजर भी है एक अच्छा विकल्प

    लंबे समय के लिए स्टोर करना हो तो ड्राई फ्रूट्स को डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा जा सकता है.

Credit: Pinterest

थोड़ी मात्रा में निकालें उपयोग के लिए

    जरूरत के अनुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में निकालें, इससे बाकी मेवे बार-बार खुलने से सुरक्षित रहेंगे.

Credit: Pinterest

समय-समय पर जांचते रहें

    ड्राई फ्रूट्स में बदबू, रंग बदलना या फंगस दिखे तो तुरंत अलग कर दें.

Credit: Pinterest

View More Web Stories