अब नहीं खराब होंगे ड्राई फ्रूट्स! जानिए स्टोर करने के आसान और स्मार्ट तरीके
एयरटाइट कंटेनर का करें इस्तेमाल
ड्राई फ्रूट्स को नमी से बचाने के लिए हमेशा एयरटाइट डिब्बों में रखें. इससे इनकी ताजगी लंबे समय तक बनी रहती है.
Credit: Pinterestठंडी और सूखी जगह में रखें
ड्राई फ्रूट्स को धूप और गर्मी से दूर किसी ठंडी व सूखी जगह पर रखें ताकि वे जल्दी खराब न हों.
Credit: Pinterest रेफ्रिजरेटर में स्टोर करना बेहतर विकल्प
विशेषकर गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स को फ्रिज में रखने से उनमें फफूंदी या बदबू नहीं आती.
Credit: Pinterestअलग-अलग ड्राई फ्रूट्स को अलग रखें
बादाम, काजू, अखरोट आदि को एकसाथ ना रखें क्योंकि हर मेवे की शेल्फ लाइफ अलग होती है.
Credit: Pinterestफ्रीजर भी है एक अच्छा विकल्प
लंबे समय के लिए स्टोर करना हो तो ड्राई फ्रूट्स को डीप फ्रीजर में सुरक्षित रखा जा सकता है.
Credit: Pinterestथोड़ी मात्रा में निकालें उपयोग के लिए
जरूरत के अनुसार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में निकालें, इससे बाकी मेवे बार-बार खुलने से सुरक्षित रहेंगे.
Credit: Pinterestसमय-समय पर जांचते रहें
ड्राई फ्रूट्स में बदबू, रंग बदलना या फंगस दिखे तो तुरंत अलग कर दें.
Credit: Pinterest View More Web Stories