अब ओवन नहीं, बल्कि ऐसे बनाएं क्रिस्पी वेज पिज्जा, जानिए आसान रेसिपी


2025/06/04 20:12:30 IST

आटा या बेस तैयार करें

    मैदे या गेहूं के आटे से पिज्जा बेस तैयार करें और इसे बेलकर कुछ देर के लिए सेक लें ताकि वह थोड़ा कुरकुरा हो जाए

Credit: Pinterest

सब्जियों को काटें और तैयार करें

    शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, कॉर्न, जैतून आदि को बारीक काटें और थोड़ा सा ऑलिव ऑयल में भून लें

Credit: Pinterest

सॉस लगाएं बेस पर

    तवे पर हल्का सा तेल लगाकर बेस रखें और उस पर पिज्जा सॉस या टोमैटो केचप की परत लगाएं

Credit: Pinterest

टॉपिंग्स डालें

    भुनी हुई सब्जियों के साथ-साथ मोज़रेला चीज़ या प्रोसेस्ड चीज़ को बेस पर अच्छे से फैला दें

Credit: Pinterest

गैस पर पकाएं

    ढक्कन लगाकर धीमी आंच पर 10-12 मिनट तक पकाएं ताकि चीज़ पिघल जाए और बेस क्रिस्पी हो जाए

Credit: Pinterest

तैयार करें परोसने के लिए

    थोड़ी सी हर्ब्स और चिली फ्लेक्स छिड़कें और गरमागरम पिज्जा सर्व करें

Credit: Pinterest

बच्चों और बड़ों का फेवरेट

    ये आसान रेसिपी खासतौर पर बच्चों के लिए परफेक्ट है और पार्टी या स्नैक्स टाइम में शानदार विकल्प है

Credit: Pinterest

View More Web Stories