शराब का पहला घूंट शरीर के किन अंगों पर डालता है बुरा असर


2024/02/07 18:20:09 IST

सेहत के लिए हानिकारक

    शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन बावजूद इसके लोग शराब का सेवन करते हैं.

Credit: istockphoto.com

शराब पीने का नुकसान

    शराब पीने से दिमाग पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही सेहत पर भी बुरा असर डालता है.

Credit: istockphoto.com

दिल और पेट पर डालता है असर

    बहुत शराब पीने से आपके दिल से लेकर आपके पेट तक दोनों पर बहुत बुरा असर पड़ता है.

Credit: istockphoto.com

शराब का पहला घूंट

    शराब जैसे ही पेट के अंदर जाती है पाचन स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती है जिससे पेट में एसिडिटी बनना, पेट फूलना, दस्त जैसी समस्या देखने को मिल सकती है.

Credit: istockphoto.com

विशेषज्ञों के मुताबिक

    विशेषज्ञों का मानना है कि, शराब मस्तिष्क में उन रसायनों को धीमा कर देती है जो फोकस, मूड और रिफ्लेक्स सहित कई कार्यों के लिए जिम्मेदार होते हैं.

Credit: istockphoto.com

नकारात्मक असर

    शराब से दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है जिसकी वजह से उनका दिमाग काम नहीं करता है.

Credit: istockphoto.com

View More Web Stories