पान सभी के लिए नहीं! जानिए किन लोगों को नहीं खाना चाहिए
डायबिटीज के मरीज
पान में चीनी और तंबाकू मिलाने से ब्लड शुगर बढ़ सकता है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए हानिकारक है
Credit: Pinterestब्लड प्रेशर वाले लोग
पान का सेवन ब्लड प्रेशर को अस्थिर कर सकता है, इसलिए हाई ब्लड प्रेशर वाले लोग इसे न लेंपेट की समस्याओं वाले
Credit: Pinterestपेट की समस्याओं वाले
एसिडिटी या गैस की समस्या वाले लोगों के लिए पान खाना और अधिक परेशानी बढ़ा सकता है
Credit: Pinterestगर्भवती महिलाएं
गर्भावस्था में पान का सेवन भ्रूण के लिए नुकसानदेह हो सकता है और मां की सेहत को भी खतरा
Credit: Pinterestहार्ट के मरीज
पान में मौजूद तंबाकू और अन्य केमिकल्स दिल की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं
Credit: Pinterestछोटे बच्चे और किशोर
विकासशील शरीर के लिए पान हानिकारक है, इसलिए बच्चों को इससे दूर रखना चाहिए
Credit: Pinterestमुंह के अल्सर वाले
अगर मुंह में घाव या अल्सर हैं, तो पान खाने से जलन और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है
Credit: Pinterest View More Web Stories