क्या सच में कबूतर की वजह से हो रही फेफड़ों की बीमारी


2024/01/09 22:14:44 IST

चलन

    वर्तमान समय में जानवरों और चिड़ियों को पालने का चलन काफी बढ़ा है.

बीमारियों में इजाफा

    हालांकि, इस वजह से कई तरह के बीमारियों में भी काफी इजाफा हुआ है. जिससे लोग अंजान हैं.

समस्या

    हालिया स्टडी में पता चला है कि कबूतर की वजह से हमारे फेफड़ों को गंभीर समस्या हो सकती है.

बैक्टीरिया और वायरस

    दरअसल, कबूतर की बीट में कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस होते हैं, जो गंभीर बीमारी पैदा कर सकता है.

फंगल संक्रमण

    यह फंगल संक्रमण कई बार सांस संबंधी गंभीर समस्या पैदा कर सकता है.

प्रत्यारोपण

    बीते माह में एक 53 साल की महिला इस बीमारी से ग्रसित हो गई थी जिसे फेफड़े का प्रत्यारोपण कराना पड़ा था.

न्यूमोनिटिस

    कबूतर के बीट से लगातार संपर्क में रहने से महिला को न्यूमोनिटिस (फेफड़ों का सूजन) हो गया था.

View More Web Stories