केले के क्रिस्पी चिप्स कुछ ही मिनटों में यूं करें तैयार, जानें रेसिपी
आवश्यक सामग्री
कच्चे केले, नमक, हल्दी, तेल और चाट मसाला- इतनी ही सिंपल सामग्री से बनेंगे स्वादिष्ट चिप्स.
Credit: Pinterestकेले को छीलें और काटें
केलों को छीलकर पतली-पतली स्लाइस में काट लें, ध्यान रहे सभी स्लाइस एक जैसी हों ताकि बराबर फ्राई हों.
Credit: Pinterest नमक और हल्दी में भिगोएं
कटे हुए केले को थोड़ी देर नमक और हल्दी मिले पानी में भिगो दें, इससे रंग और स्वाद दोनों निखरते हैं.
Credit: Pinterestअच्छे से सुखाएं
केले की स्लाइस को कपड़े पर फैलाकर अच्छे से सूखा लें, वरना तेल में डालते ही छींटे पड़ सकते हैं.
Credit: Pinterestडीप फ्राई करें
कढ़ाही में तेल गर्म करें और स्लाइस को धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक तलें.
Credit: Pinterestमसाला छिड़कें
तले हुए चिप्स को निकालकर उस पर चाट मसाला या काली मिर्च पाउडर छिड़कें.
Credit: Pinterestएयरटाइट में रखें
ठंडा होने पर चिप्स को एयरटाइट डिब्बे में रखें, हफ्तों तक कुरकुरे बने रहेंगे.
Credit: Pinterest View More Web Stories