Quick Stress Busters: मिनटों में तनाव खत्म करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स


2025/12/31 15:57:30 IST

गहरी सांस लें

    धीरे-धीरे नाक से सांस लें और मुंह से छोड़ें. यह दिमाग को तुरंत शांत करता है और बेचैनी कम करता है.

Credit: social media

आंखें बंद कर 1 मिनट मौन रखें

    मोबाइल और शोर से दूर रहकर बस खुद पर ध्यान दें. यह छोटा सा ब्रेक मानसिक थकान को कम करता है.

Credit: social media

ठंडा पानी चेहरे पर डालें

    चेहरे पर ठंडा पानी डालने से नर्व्स रिलैक्स होती हैं. यह तनाव और गुस्से को तुरंत कम करता है.

Credit: social media

पसंदीदा म्यूजिक सुनें

    हल्का या सुकून देने वाला म्यूजिक मन को शांत करता है. यह मूड को बेहतर बनाकर स्ट्रेस हार्मोन कम करता है.

Credit: social media

5 मिनट टहल लें

    थोड़ी देर वॉक करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इससे दिमाग फ्रेश होता है और तनाव कम महसूस होता है.

Credit: social media

किसी अपने से बात करें

    दिल की बात शेयर करने से मन हल्का होता है. यह भावनात्मक तनाव को तुरंत कम करने में मदद करता है.

Credit: social media

प्रकृति से जुड़ें

    पेड़, पौधे, धूप या खुली हवा के बीच कुछ पल बिताएं. प्रकृति के पास रहना मन को प्राकृतिक रूप से शांत करता है.

Credit: social media

View More Web Stories