रक्षाबंधन पर लगाएं इन मेहंदी डिजाइन, भाई भी करेगा तारीफ
रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का त्योहार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है.
Credit: Social Mediaमेहंदी लगाने की परंपरा
रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाना एक खास परंपरा है और इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए आप अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं.
Credit: Social Mediaमेहंदी के डिजाइन
आप रक्षाबंधन पर हाथों में राखी की तरह मेहंदी के डिजाइन बना सकते हैं. यह राखी के महत्व को दर्शाता है और त्योहार की खुशी को भी दिखाता है.
Credit: Social Mediaतस्वीर
आप अपने हाथों पर मेहंदी डिज़ाइन में भाई-बहन की प्यारी तस्वीर भी शामिल कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaखूबसूरत डिजाइन
इस मेहंदी डिजाइन में भाई-बहन के नाम को खूबसूरत अक्षरों में लिख सकते हैं. यह डिजाइन आपके रिश्ते को विशेष रूप से दिखाएगा.
Credit: Social Mediaसिंपल मेंहदी डिजाइन
अगर आप सिंपल मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में लगाना चाहते हैं तो आप इस मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों में लगा सकते हैं.
Credit: Social Mediaमॉडर्न लुक
अगर बेहद सिंपल में मॉडर्न लुक देने वाली मेहंदी डिजाइन अपने हाथों में लगाना चाहते हैं तो आप इस मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं.
Credit: Social Mediaसिंपल
इस तरह के मेहंदी डिजाइन आप बेहद कम समय में अपने हाथों पर लगा सकते हैं.
Credit: Social Mediaगोल डिजाइन
आजकल गोल डिजाइन वाला मेहंदी डिजाइन भी काफी चलन में है. इस डिजाइन को मंडला आर्ट कहा जाता है.
Credit: Social Media View More Web Stories