क्‍या मधुमक्खी बन सकती है Heart Attack का कारण जानिए


2025/06/13 18:11:35 IST

संजय कपूर

    बीते दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में इंग्लैंड में हार्ट अटैक से निधन हो गया.

Credit: pixabay

मधुमक्‍खी न‍िगलने से मौत

    बताया जा रहा है कि पोलो खेलते समय उन्होंने मधुमक्‍खी न‍िगल ली थी जिसके बाद उनको सांस लेने में दिक्कत हुई और फिर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

Credit: pixabay

सवाल

    ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है क‍ि क्‍या मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक हो सकता है? तो चलिए जानते हैं.

Credit: pixabay

जानलेवा

    मधुमक्खी दिखने में भले ही एक छोटी सी कीट हो, लेकिन अगर ये गलत जगह पर डंक मार दे, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है.

Credit: pixabay

मधुमक्खी के डंक

    दरअसल, मधुमक्खी के डंक में ज़हर (Venom) होता है, जो शरीर में पहुंचते ही एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर सकता है.

Credit: pixabay

रिएक्शन

    कई मामलों में यह रिएक्शन इतना तीव्र होता है कि एनाफाइलेक्टिक शॉक (Anaphylactic Shock) की स्थिति बन जाती है.

Credit: pixabay

सांस लेने में तकलीफ

    ऐसे में सांस लेने में तकलीफ, ब्लड प्रेशर का अचानक गिरना और हृदय गति रुकने तक की नौबत आ सकती है।

Credit: pixabay

एलर्जी की समस्या

    इसलिए, मधुमक्खी के डंक को कभी हल्के में न लें, खासकर अगर व्यक्ति को पहले से एलर्जी की समस्या है.

Credit: pixabay

View More Web Stories