खरबूजा फ्रिज में रखना चाहिए या नहीं


2025/05/12 20:08:50 IST

साबुत खरबूजा बाहर रखें

    अगर खरबूजा पूरा है और काटा नहीं गया है, तो उसे फ्रिज में रखने की जरूरत नहीं है. कमरे के तापमान पर ये अच्छे से पका रहता है.

Credit: Pinterest

कटे हुए खरबूजे को फ्रिज में रखें

    एक बार खरबूजा काटने के बाद उसे फ्रिज में स्टोर करना जरूरी होता है, ताकि वो जल्दी खराब ना हो.

Credit: Pinterest

फ्रिज में रखने से ठंडा जरूर होता है

    फ्रिज में रखा खरबूजा ठंडा हो जाता है और गर्मियों में ताजगी देता है, लेकिन इसे जल्दी खा लेना चाहिए

Credit: Pinterest

ज्यादा समय फ्रिज में ना रखें

    कटे हुए खरबूजे को 2-3 दिन से ज्यादा फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, नहीं तो स्वाद और पोषक तत्व कम हो सकते हैं

Credit: Pinterest

एयरटाइट कंटेनर में रखें

    कटे हुए खरबूजे को हमेशा ढककर या एयरटाइट डिब्बे में रखें, ताकि उसकी खुशबू और नमी बनी रहे

Credit: Pinterest

साबुत खरबूजा फ्रिज में रखने से स्वाद पर असर

    अगर आप साबुत खरबूजा फ्रिज में रखेंगे तो उसकी मिठास और फ्लेवर थोड़ा कम हो सकता है

Credit: Pinterest

नमी से बचाएं

    फ्रिज में नमी ज्यादा होने पर खरबूजा जल्दी सड़ सकता है, इसलिए ध्यान से स्टोर करें

Credit: Pinterest

View More Web Stories