कटे हुए फल फ्रिज में रखें या नहीं पढ़ें टिप्स
फ्रिज में रखने के फायदे
कटे हुए फल फ्रिज में रखने से उनकी ताजगी बनी रहती है और बैक्टीरिया के बढ़ने की संभावना कम हो जाती है
Credit: Pinterestसही पैकिंग जरूरी
फल को फ्रिज में रखने से पहले एयरटाइट कंटेनर या प्लास्टिक रैप में अच्छी तरह पैक करें ताकि फल सूखे या सड़ने से बचें
Credit: Pinterestकमरे के तापमान पर सावधानी
कटे हुए फल अगर कमरे के तापमान पर रखे जाते हैं तो वे जल्दी खराब हो सकते हैं, खासकर गर्म मौसम में
Credit: Pinterestफल की किस्म का ध्यान रखें
कुछ फल जैसे केला, आम आदि फ्रिज में जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए उनकी ताजगी के लिए अलग रख-रखाव जरूरी है
Credit: Pinterestफलों को तुरंत खाएं
कटे हुए फल फ्रिज में रखने के बावजूद बेहतर है कि उन्हें जल्द से जल्द खा लिया जाए ताकि पोषण और स्वाद बरकरार रहे
Credit: Pinterestफ्रिज की सफाई जरूरी
फल रखने वाले कंटेनर और फ्रिज को साफ रखना जरूरी है ताकि संक्रमण और बदबू से बचा जा सके
Credit: Pinterest View More Web Stories