कटे हुए फल फ्रिज में रखें या नहीं पढ़ें टिप्स


2025/05/25 20:10:27 IST

फ्रिज में रखने के फायदे

    कटे हुए फल फ्रिज में रखने से उनकी ताजगी बनी रहती है और बैक्टीरिया के बढ़ने की संभावना कम हो जाती है

Credit: Pinterest

सही पैकिंग जरूरी

    फल को फ्रिज में रखने से पहले एयरटाइट कंटेनर या प्लास्टिक रैप में अच्छी तरह पैक करें ताकि फल सूखे या सड़ने से बचें

Credit: Pinterest

कमरे के तापमान पर सावधानी

    कटे हुए फल अगर कमरे के तापमान पर रखे जाते हैं तो वे जल्दी खराब हो सकते हैं, खासकर गर्म मौसम में

Credit: Pinterest

फल की किस्म का ध्यान रखें

    कुछ फल जैसे केला, आम आदि फ्रिज में जल्दी खराब हो सकते हैं, इसलिए उनकी ताजगी के लिए अलग रख-रखाव जरूरी है

Credit: Pinterest

फलों को तुरंत खाएं

    कटे हुए फल फ्रिज में रखने के बावजूद बेहतर है कि उन्हें जल्द से जल्द खा लिया जाए ताकि पोषण और स्वाद बरकरार रहे

Credit: Pinterest

फ्रिज की सफाई जरूरी

    फल रखने वाले कंटेनर और फ्रिज को साफ रखना जरूरी है ताकि संक्रमण और बदबू से बचा जा सके

Credit: Pinterest

View More Web Stories