एनर्जी नहीं, परेशानी देती है खाली पेट चाय!
पेट में एसिडिटी
खाली पेट चाय पीने से एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे गैस, जलन और एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
Credit: Pexelपाचन तंत्र पर असर
सुबह चाय सीधे पीने से पाचन एंजाइम्स गड़बड़ा जाते हैं, जिससे अपच और कब्ज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.
Credit: Pexelआयरन अवशोषण में कमी
चाय में मौजूद टैनिन्स आयरन को शरीर में अवशोषित होने से रोकते हैं, जिससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है.
Credit: Pexelहार्मोनल असंतुलन
काली चाय या दूध वाली चाय खाली पेट लेने पर हार्मोनल बैलेंस प्रभावित हो सकता है, जिससे मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन बढ़ता है.
Credit: Pexelमुंह की ताजगी पर असर
खाली पेट चाय पीने से मुंह सूख जाता है और बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जिससे बदबू की समस्या हो सकती है.
Credit: Pexelहृदय गति और चिंता
चाय में मौजूद कैफीन खाली पेट अधिक असर डालती है, जिससे दिल की धड़कन तेज हो सकती है और बेचैनी महसूस हो सकती है.
Credit: PexelDISCLAIMER
ये स्टोरी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Credit: Pexel View More Web Stories