महंगे कालीन में जिद्दी दाग जानिए कैसे करेंगे उन्हें साफ


2025/02/05 19:47:01 IST

दाग का प्रकार पहचानें

    सबसे पहले, यह समझना जरूरी है कि दाग किस प्रकार का है - जैसे कि तेल, मिट्टी, शराब, खून या फिर कोई अन्य

Credit: Pexels

हल्के घरेलू उपाय अपनाएं

    बेकिंग सोडा को दाग पर डालें, फिर ऊपर से थोड़ा सफेद सिरका डालें. इससे दाग पर हलचल होगी और जिद्दी दाग जल्दी निकल जाएंगे

Credit: Pexels

लाइम जूस और सोडा

    कालीन पर थोड़ा नींबू का रस और सोडा मिलाकर उसे ब्रश से साफ करें. यह मिश्रण दाग को खत्म करने में मदद करेगा

Credit: Pexels

कालीन की नियमित सफाई

    यदि दाग नियमित रूप से लगते हैं, तो कालीन की नियमित सफाई से दाग लगने से रोका जा सकता है

Credit: Pexels

दाग हटाने वाले विशेष उत्पादों का उपयोग

    मार्केट में दाग हटाने के कई स्पेशल क्लीनर्स उपलब्ध हैं. इनका उपयोग करने से दाग आसानी से और बिना नुकसान के हट सकते हैं.

Credit: Pexels

वॉटर-फ्री शैंपू का प्रयोग

    विशेष रूप से कालीन के लिए बने शैंपू से सफाई करें. ये दाग हटाने में प्रभावी होते हैं और कालीन के रंग को नुकसान भी नहीं पहुंचाते.

Credit: Pexels

कालीन को नुकसान से बचाने के लिए सावधानी

    महंगे कालीन पर कोई भी रासायनिक सफाई उत्पाद इस्तेमाल करने से पहले, पहले किसी छोटे हिस्से पर चेक कर लें

Credit: Pexels

View More Web Stories