ऐसे प्याज काटने से नहीं आएंगे आंसू


2025/02/04 14:34:35 IST

प्याज काटते समय आंसू

    प्याज काटते समय आंखों में जलन और आंसू आना आम समस्या है. लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर इसे रोका जा सकता है.

Credit: Freepik

तेज चाकू का इस्तेमाल

    धारदार चाकू से प्याज काटने पर कोशिकाएं कम टूटती हैं, जिससे कम गैस निकलती है और आंखों में जलन नहीं होती.

Credit: Freepik

फ्रिज में ठंडा करें

    प्याज को काटने से पहले 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें. ठंडा प्याज कम गैस छोड़ता है, जिससे आंखों में आंसू नहीं आते.

Credit: Freepik

पानी में डुबोकर काटें

    प्याज को पानी में डालकर काटने से उसकी तीव्रता कम हो जाती है और आंखों में जलन नहीं होती.

Credit: Freepik

माचिस जलाएं

    प्याज काटते समय पास में जलती हुई माचिस रखने से गैस जलकर खत्म हो जाती है और आंखों में जलन नहीं होती.

Credit: Freepik

च्युइंग गम चबाएं

    प्याज काटते समय च्युइंग गम चबाने से सांस लेने का तरीका बदल जाता है, जिससे आंखों में आंसू नहीं आते.

Credit: Freepik

चश्मा पहनें

    अगर आंखों में ज्यादा जलन होती है, तो प्याज काटते समय रसोई वाला चश्मा पहन सकते हैं. यह आंखों को गैस से बचाता है.

Credit: Freepik

View More Web Stories