हाथों में खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, जब अपनाएंगे ये ट्रिक्स


2025/07/13 19:37:20 IST

सावन में 16 श्रृंगार

    सावन के महीने में महिलाएं 16 श्रृंगार करके भगवान शिव का आराधना करती हैं. इस पावन मौके पर हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं मेहंदी जरूर लगवाती हैं.

असरदार ट्रिक्स

    सावन के खास मौके पर हर कोई चाहता है कि मेहंदी का रंग खूब गहरा चढ़े. चलिए जानते हैं कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स.

यूज करें नीलगिरी का तेल

    मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर हल्का नीलगिरी तेल लगाने से रंग ज्यादा गहरा आता है.

नींबू और चीनी का यूज

    1 चम्मच नींबू में थोड़ी चीनी मिलाकर मेहंदी पर लगाएं, इससे रंग चढ़ता है और देर तक टिकता है.

चाय पत्ती या कॉफी पाउडर

    मेहंदी के रंग को गहरा बनाने के लिए मेहंदी में चाय और कॉफी का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसमें नेचुरल पिगमेंट मौजूद होता है.

लौंग से चढ़ेगा रंग

    मेहंदी सूखने के बाद हाथों को लौंग की भाप या हीटर के पास ले जाएं - गर्माहट से रंग गहरा होता है.

जल्दी न धोएं हाथ

    मेहंदी हटाने के बाद कम से कम 6-8 घंटे तक हाथों में पानी न लगाएं और नारियल तेल लगाएं, जिससे रंग लंबे समय तक बना रहे.

सरसों का तेल

    मेहंदी को हाथों से हटाने से पहले सरसों का तेल लगाएं. यह मेहंदी का रंग गहरा करने में मदद करता है.

View More Web Stories