सर्दियों में मूली खाने का सही तरीका: न बने गैस, न फूले पेट
मूली से क्यों होती है गैस?
मूली में फाइबर और सल्फर कंपाउंड्स होते हैं.
ज्यादा मात्रा या गलत कुकिंग से ये पाचन को बिगाड़ सकते हैं.
Credit: social media मूली में छिपे पोषक तत्व
मूली में विटामिन C, फाइबर और पानी भरपूर मात्रा में होता है.
ये पाचन सुधारने, इम्युनिटी बढ़ाने और ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद करती है.
Credit: social mediaकौन-सी मूली है बेस्ट?
सफेद मूली में पानी ज्यादा और तीखापन कम होता है.
इसीलिए यह लाल मूली के मुकाबले जल्दी पच जाती है.
Credit: social mediaमूली पकाने का सही तरीका
तेल-मसाले वाली भुजिया पेट को भारी कर सकती है.
स्टीम या शैलो फ्राई करने से मूली हल्की और पचने में आसान बनती है.
Credit: social mediaअचार और फर्मेंटेड मूली का फायदा
फर्मेंटेड मूली में प्रोबायोटिक्स बढ़ जाते हैं.
ये गट हेल्थ सुधारते हैं और गैस की समस्या कम करते हैं.
Credit: social mediaमूली के साथ क्या मिलाकर खाएं
नींबू और अदरक के साथ मूली खाने से पाचन मजबूत होता है.
दही के साथ खाने से पेट में गुड बैक्टीरिया बढ़ते हैं.
Credit: social media मूली खाने का सही नियम
मूली हमेशा सीमित मात्रा में और धीरे-धीरे खाएं.
शरीर का रिएक्शन देखें, फिर जरूरत अनुसार मात्रा बढ़ाएं.
Credit: social media View More Web Stories