नवरात्र में डाइट से जुड़े ये जरूरी टिप्स, शरीर भी रहेगा एनर्जेटिक
हल्का और पौष्टिक आहार लें
तले-भुने खाने की बजाय फलों, नट्स, साबुदाना, सिंघाड़े के आटे और मूंगफली का सेवन करें
Credit: Pinterestप्रोटीन और फाइबर का ध्यान रखें
व्रत के दौरान शरीर को ऊर्जा देने के लिए दही, मखाना, समा के चावल और दूध से बनी चीजें खाएं
Credit: Pinterestहाइड्रेटेड रहें
उपवास के दौरान शरीर में पानी की कमी न होने दें. नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी और हर्बल टी का सेवन करें
Credit: Pinterestबार-बार कम मात्रा में खाएं
लंबे समय तक भूखे रहने से सुस्ती आ सकती है, इसलिए हर 2-3 घंटे में कुछ हल्का और हेल्दी खाएं
Credit: Pinterestशुगर फ्री एनर्जी फूड लें
एनर्जी बनाए रखने के लिए खजूर, किशमिश, गुड़ और नारियल का सेवन करें, ज्यादा चीनी से बचें.
Credit: Pinterestडिटॉक्स ड्रिंक्स का सेवन करें
शरीर से टॉक्सिन्स निकालने के लिए तुलसी, अदरक और दालचीनी से बनी डिटॉक्स चाय पीएं
Credit: Pinterestनवरात्र के दौरान डाइट टिप्स
इन डाइट टिप्स को अपनाकर आप नवरात्र के दौरान एनर्जेटिक और हेल्दी बने रह सकते हैं.
Credit: Pinterest View More Web Stories