महिलाओं में कैल्शियम की कमी होने पर नजर आते हैं ये कुछ संकेत


2025/10/13 15:09:12 IST

पैरों में ऐंठन

    कैल्शियम की कमी होने पर खासकर रात में या सोते समय पैरों में ऐंठन होता है.

झनझनाहट और सुन्नपन

    हाथ, पैर, उंगलियों या होठों के आसपास झनझनाहट या सुन्नपन महसूस होना.

थकान

    आराम करने के बाद भी थकान कम न होना.

नाखूनों का टूटना

    नाखून कमजोर होकर आसानी से टूटना.

स्किन का रूखापन

    स्किन रूखी और बेजान लगना.

बालों का झड़ना

    बाल कमजोर और झड़ते हुए महसूस होना.

View More Web Stories