इन भाषाओं का सबसे ज्यादा इंटरनेट पर होता इस्तेमाल


2024/02/23 12:49:32 IST

इंग्लिश भाषा

    इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इंग्लिश भाषा का उपयोग किया जाता है.

Credit: freepik

बेवसाइट इंग्लिश

    गैर सरकारी संगठन डब्ल्यूथ्रीटेक्स के मुताबिक इंटरनेट पर आधी से ज्यादा बेवसाइट इंग्लिश में है.

Credit: freepik

डेटा

    रिसर्च सेंटर एथ्ननोलॉग ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली भाषाओं का डेटा सामने लाया है.

Credit: freepik

51.2 प्रतिशत

    दुनियाभर में 1.46 अरब लोग अंग्रेजी बोलते वहीं इंटरनेट पर 51.2 प्रतिशत वेबसाइट अंग्रेजी में ही है. हालांकि मूल अंग्रेजी भाषी लोग 38 करोड़ ही हैं.

Credit: freepik

स्पैनिश

    इंटरनेट पर दूसरी सबसे बड़ी भाषा स्पैनिश है. 55.9 करोड़ लोग स्पैनिश बोलते और जानते हैं. इंटरनेट पर 5.6 फीसदी वेबसाइट स्पैनिश भाषी हैं.

Credit: freepik

चीन

    चीन की भाषा मैंडरिन दुनिया में दूसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. लगभग 1.14 अरब लोग ये भाषा बोलते हैं.

Credit: freepik

हिंदी भाषा

    61 करोड़ लोगों द्वारा हिंदी भाषा का उपयोग किया जाता है. हालांकि 2 प्रतिशत से भी कम डेटा इंटरनेट पर हिंदी भाषा में है.

Credit: freepik

View More Web Stories