अपने मन से खाई गई विटामिन-बी की गोलियां, कर सकती हैं आपका लिवर डैमेज


2024/02/28 11:37:22 IST

महत्वपूर्ण एंजाइम

    विटामिन शरीर में कई महत्वपूर्ण एंजाइम को उनके काम में मदद करता है.

Credit: google

कार्बोहाइड्रेट

    इससे फैट और कार्बोहाइड्रेट टूटकर एनर्जी में बदलता है. जो शरीर को काफी फायदा पहुंचाता है.

Credit: google

जरूरत से ज्यादा सेवन

    विटामिन बी सप्लीमेंट का जरूरत से ज्यादा सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है.

Credit: google

विटामिन-बी

    इससे कई तरह के साइड इफेक्ट्स हो जाते हैं. यह उन लोगों में अधिक होता है,जो अपने मन से विटामिन बी की गोलियां खा लेते हैं.

Credit: google

महत्वूपर्ण भूमिका

    विटामिन बी 3 एनर्जी मेटाबोलिज्म, डीएनए रिपेयर और हार्मोन के सिंथेसिस में महत्वूपर्ण भूमिका निभाता है.

Credit: google

कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा

    लेकिन जब यह शरीर में ज्यादा बनने लगे या इसका सप्लीमेंट लिया जाए तो इससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा बढ़ जाता है.

Credit: google

घबराहट

    इससे हार्ट रिद्म खराब हो जाता है जिसके कारण बहुत ज्यादा घबराहट महसूस होती है. जिससे लिवर डैमेज की संभावना आ सकती है.

Credit: google

View More Web Stories