वास्तु उपाय: फ्रिज के ऊपर रखी ये चीजें बिगाड़ देती हैं आपकी किस्मत, तुरंत हटाएं


2026/01/09 16:28:17 IST

फ्रिज पर पूजा का सामान रखना क्यों अशुभ है?

    फ्रिज में मांस, सब्ज़ी और बासी खाना रखा जाता है, जो अशुद्ध माना जाता है. इसलिए इसके ऊपर भगवान की मूर्ति, अगरबत्ती या पूजा का सामान रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.

Credit: social media

इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से क्या होता है?

    मिक्सर, ओवन या टोस्टर जैसे उपकरण फ्रिज के ऊपर रखने से ऊर्जा टकराव होता है. इससे घर में तनाव, बहस और मानसिक अशांति बढ़ सकती है.

Credit: social media

भारी सामान क्यों रोकता है तरक्की?

    फ्रिज पर भारी बर्तन या स्टोर किए गए बॉक्स रखने से धन की गति रुक जाती है. यह आर्थिक रुकावट और खर्च बढ़ने का संकेत माना जाता है.

Credit: social media

दवाइयां रखना क्यों हो सकता है खतरनाक?

    फ्रिज के ऊपर दवाइयां रखने से बीमारी की ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु के अनुसार यह घर में हेल्थ प्रॉब्लम्स को बुलावा देता है.

Credit: social media

गंदगी से कैसे बढ़ता है वास्तु दोष?

    धूल, तेल और गंदगी से फ्रिज का ऊपरी हिस्सा नकारात्मक कंपन पैदा करता है. इससे घर में सुस्ती और मनमुटाव बढ़ सकता है.

Credit: social media

सही तरीका क्या है?

    फ्रिज का ऊपरी हिस्सा हमेशा साफ, खाली और हल्का रखें. चाहें तो वहां केवल हल्का डेकोर या हरा पौधा रख सकते हैं.

Credit: social media

वास्तु के अनुसार सही फ्रिज रखने से फायदा

    साफ और खाली फ्रिज टॉप से घर में पॉजिटिव एनर्जी बहती है. इससे धन, स्वास्थ्य और रिश्तों में संतुलन बना रहता है.

Credit: social media

View More Web Stories