इस दिवाली बिना पैसा खर्च किए घर को दें लग्जरी लुक, बस फॉलो करें ये टिप्स
साफ-सफाई और ऑर्गनाइजेशन
घर को आकर्षक बनाने का पहला कदम है गहरी सफाई और सामान का व्यवस्थित रखना. Clutter-free घर हमेशा बड़ा और सुंदर दिखता है.
Credit: Pinterestनैचुरल लाइट का इस्तेमाल
खिड़कियों से आने वाली प्राकृतिक रोशनी घर को हवादार और खुला दिखाती है. यह बिना खर्च किए घर को रॉयल लुक देती है.
Credit: Pinterestरंगीन और क्रिएटिव DIY डेकोर
पुरानी चीजों को क्रिएटिव तरीके से सजाएं. जैसे, पुराने वास, जार या कैंडल होल्डर का नया अंदाज.
Credit: Pinterestहाउस प्लांट्स लगाएं
हरी-भरी पौधें घर में ताजगी और शांति लाती हैं. यह घर को लक्ज़री और प्रीमियम फील देती हैं.
Credit: Pinterestफैब्रिक रिफ्रेश करें
पुरानी कुशन कवर और पर्दे बदलकर नए रंग और पैटर्न से सजावट करें.
Credit: Pinterestलाइटिंग के छोटे ट्रिक्स
मिनी लाइट्स या कैंडल्स घर को एलिगेंट और रॉयल लुक देते हैं.
Credit: Pinterestफोकस पॉइंट बनाएं
घर के किसी एक हिस्से को विशेष सजावट देकर आंखों को आकर्षित करें.
Credit: Pinterest View More Web Stories