इन दिनों चल रहा है ये फर्नीचर ट्रेंड, जानें आपके घर के लिए कौन सा रहेगा बेस्ट


2025/09/11 21:02:42 IST

मिनिमलिस्ट स्टाइल

    कम सामान और साफ-सुथरे डिजाइन के साथ मिनिमलिस्ट फर्नीचर अब सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह छोटे और बड़े दोनों घरों के लिए उपयुक्त है.

Credit: Pinterest

सस्टेनेबल फर्नीचर

    बांस, रीसाइकल्ड वुड और इको-फ्रेंडली मटेरियल से बने फर्नीचर की मांग बढ़ रही है. यह पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ होता है.

Credit: Pinterest

मल्टी-फंक्शनल पीस

    सोफा-बेड, स्टोरेज वाले टेबल जैसी मल्टी-फंक्शनल चीजें छोटे घरों में जगह बचाने में मदद करती हैं.

Credit: Pinterest

न्यूट्रल कलर्स

    बेझ, ग्रे, व्हाइट जैसे न्यूट्रल कलर वाले फर्नीचर अब हर घर में ट्रेंड में हैं, क्योंकि ये आसानी से किसी भी डेकोर में फिट हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

मॉडर्न विंटेज

    मॉडर्न और विंटेज का मिश्रण भी इन दिनों ट्रेंड में है, जो घर को क्लासिक और स्टाइलिश लुक देता है.

Credit: Pinterest

स्मार्ट और टिकाऊ फर्नीचर

    बांस, रीसाइकल वुड और इको-फ्रेंडली मटेरियल से बने फर्नीचर घर को मॉडर्न लुक देते हैं.

Credit: Pinterest

बहु-उपयोगी और रंगीन सादगी

    सोफा-बेड, स्टोरेज टेबल जैसी मल्टी-फंक्शनल चीजें जगह बचाती हैं. इसके अलावा न्यूट्रल और सॉफ्ट कलर वाले फर्नीचर हर तरह के घर और डेकोर के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं.

Credit: Pinterest

View More Web Stories