इन दिनों चल रहा है ये फर्नीचर ट्रेंड, जानें आपके घर के लिए कौन सा रहेगा बेस्ट
मिनिमलिस्ट स्टाइल
कम सामान और साफ-सुथरे डिजाइन के साथ मिनिमलिस्ट फर्नीचर अब सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यह छोटे और बड़े दोनों घरों के लिए उपयुक्त है.
Credit: Pinterestसस्टेनेबल फर्नीचर
बांस, रीसाइकल्ड वुड और इको-फ्रेंडली मटेरियल से बने फर्नीचर की मांग बढ़ रही है. यह पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ होता है.
Credit: Pinterestमल्टी-फंक्शनल पीस
सोफा-बेड, स्टोरेज वाले टेबल जैसी मल्टी-फंक्शनल चीजें छोटे घरों में जगह बचाने में मदद करती हैं.
Credit: Pinterestन्यूट्रल कलर्स
बेझ, ग्रे, व्हाइट जैसे न्यूट्रल कलर वाले फर्नीचर अब हर घर में ट्रेंड में हैं, क्योंकि ये आसानी से किसी भी डेकोर में फिट हो जाते हैं.
Credit: Pinterestमॉडर्न विंटेज
मॉडर्न और विंटेज का मिश्रण भी इन दिनों ट्रेंड में है, जो घर को क्लासिक और स्टाइलिश लुक देता है.
Credit: Pinterestस्मार्ट और टिकाऊ फर्नीचर
बांस, रीसाइकल वुड और इको-फ्रेंडली मटेरियल से बने फर्नीचर घर को मॉडर्न लुक देते हैं.
Credit: Pinterestबहु-उपयोगी और रंगीन सादगी
सोफा-बेड, स्टोरेज टेबल जैसी मल्टी-फंक्शनल चीजें जगह बचाती हैं. इसके अलावा न्यूट्रल और सॉफ्ट कलर वाले फर्नीचर हर तरह के घर और डेकोर के साथ आसानी से मैच कर जाते हैं.
Credit: Pinterest View More Web Stories