खट्टा-मीठा स्वाद और क्रंच... ये है परफेक्ट पापड़ी चाट बनाने का तरीका


2025/05/27 19:56:31 IST

कुरकुरी पापड़ी तैयार करें

    मैदे या सूजी से बनी पतली पापड़ी को तलकर या बेक करके क्रिस्पी बेस तैयार करें

Credit: Pinterest

उबले आलू और चने डालें

    पापड़ी पर छोटे टुकड़ों में कटे हुए उबले आलू और उबले हुए काले चने रखें

Credit: Pinterest

दही से भरपूर स्वाद

    फेंटे हुए मीठे और खट्टे दही को पापड़ी पर भरपूर मात्रा में डालें

Credit: Pinterest

तीखी और मीठी चटनी

    इमली की मीठी चटनी और हरी धनिया-पुदीना की तीखी चटनी से स्वाद को संतुलित करें

Credit: Pinterest

मसालों का तड़का

    नमक, भुना जीरा, लाल मिर्च और चाट मसाला छिड़कें ताकि जायका और बढ़े

Credit: Pinterest

हरे धनिए और अनार से सजाएं

    ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया और अनार के दाने डालें, जिससे रंग और स्वाद दोनों में निखार आए

Credit: Pinterest

तुरंत परोसें

    पापड़ी चाट को तुरंत परोसें ताकि क्रंच बना रहे और स्वाद ताजा लगे

Credit: Pinterest

View More Web Stories