खट्टा-मीठा स्वाद और क्रंच... ये है परफेक्ट पापड़ी चाट बनाने का तरीका
कुरकुरी पापड़ी तैयार करें
मैदे या सूजी से बनी पतली पापड़ी को तलकर या बेक करके क्रिस्पी बेस तैयार करें
Credit: Pinterestउबले आलू और चने डालें
पापड़ी पर छोटे टुकड़ों में कटे हुए उबले आलू और उबले हुए काले चने रखें
Credit: Pinterestदही से भरपूर स्वाद
फेंटे हुए मीठे और खट्टे दही को पापड़ी पर भरपूर मात्रा में डालें
Credit: Pinterestतीखी और मीठी चटनी
इमली की मीठी चटनी और हरी धनिया-पुदीना की तीखी चटनी से स्वाद को संतुलित करें
Credit: Pinterestमसालों का तड़का
नमक, भुना जीरा, लाल मिर्च और चाट मसाला छिड़कें ताकि जायका और बढ़े
Credit: Pinterestहरे धनिए और अनार से सजाएं
ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया और अनार के दाने डालें, जिससे रंग और स्वाद दोनों में निखार आए
Credit: Pinterestतुरंत परोसें
पापड़ी चाट को तुरंत परोसें ताकि क्रंच बना रहे और स्वाद ताजा लगे
Credit: Pinterest View More Web Stories