हुक्का पीने से सेहत पर पड़ता है ये बुरा प्रभाव


2024/02/09 13:08:49 IST

हुक्का

    आज के समय में अधिकतर लोग हुक्का पीते लगे हैं. यह एक तरह नशा है, जिसकी लत बढ़ती ही जा रही है.

Credit: google

सेहत के लिए हानिकारक

    हुक्का के बढ़ते चलन को देखते हुए इसे कर्नाटक में बैन कर दिया है. यह सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक है.

Credit: google

अस्थमा की समस्या

    एक्सपर्ट्स के अनुसार हुक्का पीने से शरीर में धुआं जाता है, यह लंग्स में इंफ्केशन फैलाता है व अस्थमा का कारण बन सकता है.

Credit: google

हार्ट की बीमारी

    हुक्का पीने से हार्ट की बीमारी और हार्ट की आर्टरीज के ब्लॉक की परेशानी हो सकती है.

Credit: google

कैंसर की संभावना

    जो फ्लेवर्स हुक्का पीते हैं उनमें कैंसर की संभावना बढ़ जाती है.

Credit: google

बैक्टीरियल डिजीज

    एक ही हुक्के को कई लोग पीते हैं, जिससे बैक्टीरियल डिजीज का खतरा बढ़ सकता है.

Credit: google

किडनी की समस्या

    हुक्का पीने से यूरिन में क्रेटिनिन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे किडनी की बीमारियां हो सकती हैं.

Credit: google

View More Web Stories