सर्दियों में बच्चों को नहलाने का ये तरीका है सही....


2024/01/16 13:14:46 IST

नहाने से परहेज

    सर्दियों के मौसम में अपने सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. लोग इस सीजन में सबसे अधिक नहाने से परहेज करते हैं.

मम्मियां

    मम्मियां अपने बच्चों को नहलाने से पहले कई बार सोचती है. कुछ लोग कहते हैं कि, बच्चों को हर दिन नहाना चाहिए, तो कुछ की सोच हाती है कि, बच्चों को सप्ताह में 2 बार ही नहलाना चाहिए.

मेंटेन

    कुछ माता-पिता अपने बच्चों को पूरी तरह से मेंटेन रखने के लिए हर दिन स्नान करवा देते हैं.

स्नान

    मगर हमें सर्दियों में बच्चों को नहलाने से पहले बहुत सारी बातों का ध्यान रखने की जरूरत पड़ती है. कई लोग स्नान के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं.

नहलाना

    दरअसल इससे नहाने से बच्चों का स्किन खराब होने लगता है, इसलिए आपको सप्ताह में एक दिन ही बच्चों को नहलाना चाहिए.

रूम हीटर

    बच्चों को सर्दियों में नहलाने के बाद सबसे पहले रूम हीटर के पास ले जाएं, इसके बाद अच्छे से तौलिए से साफ करें.

सूर्योदय

    बच्चों को नहलाने के लिए हमेशा बंद कमरों का इस्तेमाल करें. साथ ही सूर्योदय होने बाद का समय चुनें.

बाथरूम

    बाथरूम में नहला रहे हैं, तो भी अच्‍छी तरह से कमरे को बंद कर दें और टब में गुनगुना पानी भर दें. इस पानी में बच्‍चे को नहलाएं. नहलाने के बाद कमरे के अंदर ही पोछें और सारे कपड़े पहना दें.

View More Web Stories