इन पौधों को रूम में लगाने से नहीं लगती गर्मी


2024/05/03 18:29:05 IST

धूप के चलते सभी लोग परेशान

    गर्मी के मौसम आते ही तेज धूप के चलते सभी लोग परेशान हैं.

Credit: Google

दीवार व छत

    ऐसे में दोपहर की कड़ी धूप से दीवार व छत गर्म हो रही हैं. जिसका असर रात तक कमरों में बना रहता है.

Credit: Google

एसी, कूलर और पंखा

    इस दौरान लोग एसी, कूलर और पंखा चलाकर रूम तो ठंडा तो कर लेते हैं मगर बिजली के बिल अधिक आने के चलते उनकी चिंता बनी रहती है.

Credit: Google

ठंडक बनी रहती है

    ऐसे में आज हमको कुछ पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें रूम में लगाने से ठंडक बनी रहती है.

Credit: Google

एलोवेरा

    नर्सरी लाइव के अनुसार, एलोवेरा का पौधा स्किन पर किसी तरह के जलन को तो शांत करता ही है, ये तापमान को कम रखने में भी मदद कर सकता है.

Credit: Google

बेबी रबर प्‍लांट

    बेबी रबर प्‍लांट आसानी से वातावरण में मौजूद कार्बन डाइऑक्‍साइड को अवशोषित करता है और ऑक्‍सीजन की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे हीट लेवल अपने आप कम होने लगता है.

Credit: Google

स्‍नेक प्‍लांट

    स्‍नेक प्‍लांट हवा को फ्रेश करने के साथ साथ ऑक्‍सीजन की मात्रा को बढ़ाता है. जिससे आसपास के तापमान में तेजी से कमी आ सकती है.

Credit: Google

View More Web Stories