भाई की कामयाबी के लिए इस विधि से बांधे राखी, जानें नियम
कब है रक्षाबंधन
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जाएगा. यह दिन श्रावण मास की पूर्णिमा को आता है और अत्यंत शुभ माना जाता है.
Credit: pinterestपूजा की थाली
राखी बांधने से पहले एक सुंदर सी पूजा की थाली सजाएं. जिसमें रोली,अक्षत, दीपक, राखी, मिठाई और हरी दूर्वा रखें.
Credit: pinterestदिशा का ध्यान
राखी बांधते समय उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में भाई-बहन का मुख होना चाहिए. यह दिशा ईश्वर की ऊर्जा वाली मानी जाती है, जिससे रिश्तों में मजबूती और जीवन में सकारात्मकता आती है.
Credit: pinterestराखी बांधने की सही विधि
भाई को रोली से तिलक करें,अक्षत (चावल) लगाएं.राखी बांधते हुए मन में शुभकामना करें और फिर भाई की आरती उतारें. मिठाई खिलाएं और लंबी उम्र की प्रार्थना करें
Credit: pinterestथाली में क्यों रखें हरी दुर्वा?
हरी दुर्वा भगवान गणेश को प्रिय होती है. इससे बुद्धि और निर्णय क्षमता में वृद्धि होती है जिससे भाई के जीवन में सभी विघ्न दूर होते हैं.
Credit: pinterestविधिपूर्वक राखी बांधने का लाभ
जब विधिपूर्वक राखी बांधी जाती है, तो भाई को केवल राखी का धागा नहीं, आशीर्वाद, ऊर्जा और सफलता का सूत्र भी मिलता है.
Credit: pinterest View More Web Stories