बीपी कंट्रोल में नहीं अपनाएं ये हेल्दी टिप्स
नमक कम करें
ज्यादा नमक बीपी बढ़ाता है. खाने में कम नमक का इस्तेमाल करें.
Credit: freepikरोजाना टहलें या एक्सरसाइज करें
हल्की वॉक या योग से ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है.
Credit: freepikतनाव कम करें
ध्यान, प्राणायाम और अच्छी नींद से तनाव घटेगा और बीपी भी.
Credit: freepikफल और सब्जियां ज़्यादा खाएं
पोटैशियम और फाइबर से भरपूर चीजें बीपी को कंट्रोल करती हैं.
Credit: freepikधूम्रपान और शराब से बचें
इनसे बीपी तेजी से बढ़ता है और दिल पर बुरा असर पड़ता है.
Credit: freepikवजन नियंत्रित रखें
मोटापा बीपी को बढ़ाता है. हेल्दी डाइट और एक्टिव रहना जरूरी है.
Credit: freepikबीपी नियमित जांचते रहें
हर हफ्ते या डॉक्टर की सलाह से बीपी मापते रहें.
Credit: freepik View More Web Stories