लंबी और घनी पलकों के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
कैस्टर ऑयल से बढ़ाएं पलकों की लंबाई
सोने से पहले साफ मस्कारा ब्रश की मदद से पलकों पर हल्का सा अरंडी का तेल लगाएं. इसका नियमित उपयोग पलकों को पोषण देता है, जड़ों को मजबूत करता है और प्राकृतिक ग्रोथ में मदद करता है.
Credit: pinterestनारियल तेल से पलकों की देखभाल
नारियल तेल पलकों को गहराई से पोषण देता है और टूटने से बचाता है. रात में थोड़ी मात्रा उंगलियों या ब्रश से लगाने से पलकों में नमी बनी रहती है और वे घनी दिखती हैं.
Credit: pinterestएलोवेरा जेल का कमाल
एलोवेरा जेल पलकों को मॉइस्चराइज और मजबूत बनाने में मदद करता है. रोजाना कॉटन स्वैब से थोड़ी मात्रा लगाने पर पलकों की सेहत सुधरती है और समय के साथ वे लंबी व घनी नजर आती हैं.
Credit: pinterestग्रीन टी से पलकों को पोषण
ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स पलकों की ग्रोथ को उत्तेजित कर सकते हैं. ठंडी की हुई ग्रीन टी को ब्रश से पलकों पर लगाएं, इससे जड़ें मजबूत होंगी और पलकों को नई ऊर्जा मिलेगी.
Credit: pinterestविटामिन E सीरम से मजबूती
विटामिन E कैप्सूल को खोलकर उसका तेल पलकों पर हल्के हाथों से लगाएं. यह पलकों को गहराई से पोषण देता है, टूटने से बचाता है और उन्हें स्वस्थ, मजबूत व चमकदार बनाता है.
Credit: pinterestपलकों की सही सफाई जरूरी
हर दिन आंखों का मेकअप धीरे-धीरे हटाएं और पलकों को रगड़ने से बचें. सही तरीके से क्लीनिंग करने से पलकों का टूटना कम होता है और वे लंबे समय तक मजबूत व स्वस्थ बनी रहती हैं.
Credit: pinterestहार्श प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं
वॉटरप्रूफ मस्कारा और तेज केमिकल वाले मेकअप रिमूवर पलकों को कमजोर कर सकते हैं. इनसे दूरी बनाकर आप पलकों को टूटने से बचा सकती हैं और उनकी प्राकृतिक मजबूती बनाए रख सकती हैं.
Credit: pinterest View More Web Stories